मोदी जी, मान गए..!


प्रशांत पोल

व्वा मोदीजी.. मान गए आपको...

उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आपने

योगी आदित्यनाथ जी को

नामित कर के एक नया इतिहास रच दिया हैं...!

उत्तर प्रदेश के चुनावों में अपूर्व सफलता मिलने के बाद,

मुख्यमंत्री पद के लिए जो अनेक संभावित नाम

सामने आ रहे थे,

उनमे योगी आदित्यनाथ जी का नाम भी शामिल रहता था.

किन्तु लगभग प्रत्येक व्यक्ति

यह कहकर इस नाम को खारिज करता था,

की ‘मोदी जी हिंदुत्व के इस चमचमाते प्रतिक को

मुख्यमंत्री बनाकर संकट क्यूँ मोल लेंगे..?’

______ ______ _______ _______

किन्तु वे सब गलत थे..

शायद हम आपको समझने में गलती कर रहे थे..

हिंदुत्व का प्रतिक होना

मुख्यमंत्री पद का disqualification कैसे हो सकता हैं..?

हिन्दू सन्यासी यह लायबिलिटी नहीं होती...

वह एसेट होते हैं..!

मोदी जी, आपने एक मजबूत सन्देश दिया हैं,

मात्र उत्तर प्रदेश के लिए नहीं,

तो सारे भारतवर्ष के लिए.

की अब इस देश में हिंदुत्व लज्जा का प्रतिक नहीं हैं.

अवमानित होने का कारण नहीं हैं...

हिंदुत्व इस देश में अब disqualification नहीं हैं.

योगी जी के रूप में,

हिंदुत्व अब अभिमान का प्रतिक हैं.

गर्व का प्रतिक हैं.

वैराग्य के साथ ही, हिंदुत्व विकास का प्रतिक हैं..!

________   _________   __________   _________

मैं योगी जी को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता.

मैं उनसे कभी मिला भी नहीं हूँ.

किन्तु मैं उनके हिंदुत्व के अभिमान को जानता हूँ.

उनकी सरल, प्रमाणिक और निर्भीक छबि को न मैं सिर्फ जानता हूँ,

सम्मान भी करता हूँ.

गोरखपुर के उस पीठ को मैं जानता हूँ, जिस पर

महंत अवैद्यनाथ बैठा करते थे.

हिंदुत्व के पुरोधा अवैद्यनाथ जी पहले हिन्दू महासभा

और बाद में भाजपा के चिन्ह पर

चुनाव लडकर जीत कर आते थे.

उसी पवित्र पीठ के वारिस हैं...

प्रखर चारित्र्य के धनि,

महंत योगी आदित्यनाथ जी.

______    ________      ________     ________

मोदी जी के इस निर्णय का देशव्यापी विरोध होगा..

तमाम समाजवादी और साम्यवादी भाई लोग

दहाड़े मार मार कर रुदाली करेंगे..!

राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त, अरुंधती रॉय, निखिल वागले....

जैसे लोगों का चिल्ला चिल्ला कर

गला सुख रहा होगा.

भाजपा ने मानो दकियानूसी राजनीति का

तानाबाना बुन दिया हैं,

ऐसा कहा जायगा...

भाजपा ने,

देश को सांप्रदायिक राजनीति में झोंक दिया हैं,

ऐसा भी बोला जाएगा..

किन्तु ऐसी सारी परिस्थितियों और प्रतिक्रियाओं का

पूर्वानुमान होते हुए भी

मोदी जी, आपने

महंत योगी आदित्यनाथ जी को

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया,

इसलिए

आपका साधुवाद..!!

- प्रशांत पोल