Gujraat गुजरात चुनावों के प्रसंगवश – ३ गुजरात की १८२ विधानसभा सीटों में ५५ सीटें शहरी परिवेश में तथा १२७ सीटें ग्रामीण क्षेत्र में हैं. इन ५५ शहरी विधानसभा क्षेत्रों में से इस बार भाजपा को मिली हैं ४४ सीटें. सन २०१२ के चुनावों में यही संख्या ४८ थी. ग्रामीण क्षेत्र में १२७ में से भाजपा को मिली ५५ सीटें तो कांग्रेस की संख्या रही ६८.
Gujraat गुजरात चुनावों के प्रसंगवश – २ गुजरात चुनाव में ‘नोटा’ का खूब प्रयोग हुआ. लगभग २% वोट नोटा को मिले. अर्थात, नोटा यदि राजनीतिक दल होता, तो वह तीसरा सबसे बड़ा दल कहलाता..!
Gujraat गुजरात चुनावों के प्रसंगवश – १ गुजरात के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कल्पना से कुछ ही कम रहे. सार्वजानिक रूप से कुछ भी कहे, तो भी सौ से एक सौ दस की अपेक्षा थी. उस संख्या तक पहुचने में थोड़ी सी चूक हो गयी. व्हाट्सअप पर घुमने वाला एक व्यंग बड़ा सटीक था –