Gujraat गुजरात चुनावों के प्रसंगवश – ३ गुजरात की १८२ विधानसभा सीटों में ५५ सीटें शहरी परिवेश में तथा १२७ सीटें ग्रामीण क्षेत्र में हैं. इन ५५ शहरी विधानसभा क्षेत्रों में से इस बार भाजपा को मिली हैं ४४ सीटें. सन २०१२ के चुनावों में यही संख्या ४८ थी. ग्रामीण क्षेत्र में १२७ में से भाजपा को मिली ५५ सीटें तो कांग्रेस की संख्या रही ६८.
Gujraat गुजरात चुनावों के प्रसंगवश – २ गुजरात चुनाव में ‘नोटा’ का खूब प्रयोग हुआ. लगभग २% वोट नोटा को मिले. अर्थात, नोटा यदि राजनीतिक दल होता, तो वह तीसरा सबसे बड़ा दल कहलाता..!
Gujraat गुजरात चुनावों के प्रसंगवश – १ गुजरात के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कल्पना से कुछ ही कम रहे. सार्वजानिक रूप से कुछ भी कहे, तो भी सौ से एक सौ दस की अपेक्षा थी. उस संख्या तक पहुचने में थोड़ी सी चूक हो गयी. व्हाट्सअप पर घुमने वाला एक व्यंग बड़ा सटीक था –
Modi hai to mumkin hai प्रसंगवश - मोदी जी की इजराइल यात्रा मैं तीन बार इजराइल गया हूँ. तीनों बार अलग अलग रास्तों से. पहली बार लंदन से गया था. दूसरी बार पेरिस से. लेकिन तीसरी बार मुझे जाने का अवसर मिला, पडौसी राष्ट्र जॉर्डन से.
Modi hai to mumkin hai मोदी जी, मान गए..! उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आपने योगी आदित्यनाथ जी को नामित कर के एक नया इतिहास रच दिया हैं...!