डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे की जो राज्यसभा में भेजने का निर्णय प्रासंगिक



डॉ. विनय सहस्त्रबुध्दे जी को राज्यसभा में भेजने का निर्णय अत्यंत योग्य एवं प्रासंगिक हैं. वैसे यह निर्णय बहुत पहले होना चाहिए था, ऐसा अनेक कार्यकर्ताओं का मत हैं.

विनय जी अत्यंत परिपक्व एवं सुलझे हुए व्यक्ति हैं. पारंपरिक ‘नेता’ की श्रेणी में नहीं आते. विचारक हैं, चिन्तक हैं, संगठक हैं. मुंबई में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी को आकार देने में, बनाने में आपका सबसे बड़ा योगदान हैं. राजनीती के अभ्यासक भी हैं और विद्यार्थी भी. लोकतांत्रिक प्रणाली के सन्दर्भ में आपके डॉक्टरेट का प्रबंध हैं.

अत्यंत मृदुभाषी एवं सतत कार्यमग्न विनय जी से मेरा संपर्क पिछले २५ से भी ज्यादा वर्षों से हैं. मैंने उनकी बुध्दिमत्ता के, सोच के और कार्यशैली के अनेक पहलु देखे हैं और बहुत कुछ सिखा हैं. उनसे मिलना हमेशा ही एक सुखद अनुभव रहता हैं.

विनय जी को मेरी शुभकामनाएं..!!

डॉ. विनय सहस्त्रबुध्दे जी के रूप में एक परिपक्व, अध्ययनशील आवाज राज्यसभा में बुलंद होगी. मेरी शुभकामनाएं.@vinay1011